Home वाराणसी वाराणसी: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ धरना, सनातन बोर्ड बनाने की मांग

वाराणसी: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ धरना, सनातन बोर्ड बनाने की मांग

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी भदैनी मिरर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जन कल्याण परिषद ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर प्रभावी कदम उठाने की मांग की. जन कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पांडेय ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने गौ माता को “राज्य माता” का दर्जा देने और सनातन बोर्ड का गठन करने की भी मांग की. पांडेय ने वाराणसी में मांस और मदिरा की दुकानों को बंद कराने, मंदिरों में नई परंपराओं को रोकने और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया. उन्होंने मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण खत्म करने, पारंपरिक आयोजनों में सरकारी हस्तक्षेप को रोकने और मंदिरों के आसपास अतिक्रमण हटाने की भी मांग रखी. गंगा सहाय पांडेय ने धार्मिक शिक्षा और जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए धन उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही, तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. धरने में विजय चंद्र त्रिपाठी, शैलेंद्र अमवस्ट, दिनेश दत्त पाठक, सिद्धनाथ शर्मा, नईम कादरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment