Home राष्ट्रीय 10 फरवरी को 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा, देशभर के छात्रों से करेंगे संवाद

10 फरवरी को 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा, देशभर के छात्रों से करेंगे संवाद

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ (पीपीसी 2025) के तहत संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

देशभर के चुनिंदा छात्र होंगे शामिल

इस वर्ष प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 36 छात्रों का चयन किया गया है। ये छात्र राज्य बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से जुड़े हैं। इनमें प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेता भी शामिल हैं, जो सीधे प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर प्राप्त करेंगे।

Ad Image

नई शैली में होगा पीपीसी 2025

Ad Image

इस बार पीपीसी 2025 को एक नए रोमांचक प्रारूप में आठ एपिसोड में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रधानमंत्री की पहली सीधी बातचीत के बाद अगले सात एपिसोड में विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां छात्रों को जीवन व शिक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इन विषयों पर होंगे खास सत्र

पीपीसी 2025 के सात अन्य एपिसोड में अलग-अलग विषयों पर चर्चाएं होंगी, जिनमें प्रमुख हस्तियां छात्रों को मार्गदर्शन देंगी:

Ad Image
Ad Image

खेल और अनुशासन – एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और तनाव प्रबंधन पर चर्चा करेंगे।
मानसिक स्वास्थ्य – दीपिका पादुकोण आत्म-अभिव्यक्ति और भावनात्मक कल्याण के महत्व पर बात करेंगी।
पोषण और स्वास्थ्य – शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खान-पान की आदतों और अच्छी नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी।
प्रौद्योगिकी और वित्तीय साक्षरता – गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता शिक्षा और वित्तीय ज्ञान में टेक्नोलॉजी के महत्व पर चर्चा करेंगे।
रचनात्मकता और सकारात्मकता – विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर सकारात्मक मानसिकता अपनाने और नकारात्मकता से बचने के उपाय बताएंगे।
जागरूकता और मानसिक शांति – सदगुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने की तकनीकें सिखाएंगे।
सफलता की कहानियां – UPSC, IIT-JEE, CLAT, CBSE, NDA, ICSE आदि परीक्षाओं के टॉपर्स और पिछले पीपीसी प्रतिभागी साझा करेंगे कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने उनकी तैयारी में कैसे मदद की।

Ad Image

पीपीसी 2025: अब तक का सबसे बड़ा संस्करण

2018 में शुरू हुई ‘परीक्षा पे चर्चा’ अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गई है। इस साल 5 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ यह अब तक का सबसे प्रभावशाली संस्करण बन चुका है। शिक्षा मंत्रालय ने सुनिश्चित किया है कि हर पृष्ठभूमि से छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस पहल में भाग ले सकें।

कैसे देखें परीक्षा पे चर्चा 2025?

पीपीसी 2025 को लाइव देखने के लिए जुड़े रहें:

दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल
शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स

छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ छात्रों को परीक्षा तनाव से निपटने, आत्मविश्वास बढ़ाने और एक उज्जवल भविष्य की दिशा में बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देगा। इस पहल से लाखों छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ने और उनकी सलाह से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment