Home वाराणसी एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ स्वरूप पटेल फेलोशिप के लिए जर्मनी आमंत्रित

एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ स्वरूप पटेल फेलोशिप के लिए जर्मनी आमंत्रित

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के वरिष्ठ स्पाइन और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ स्वरूप पटेल को वेस्टक्लिनिक डाहलेम, बर्लिन में प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए आमंत्रित किया गया है। इस फेलोशिप के दौरान, डॉ. पटेल जर्मन अस्पतालों के कार्यों की बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करेंगे और वेस्टक्लिनिक डाहलेम के अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में उन्नत ऑर्थोपेडिक मामलों का अवलोकन करेंगे। इस ज्ञान विनिमय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, वह एक विशेष क्लिनिक के साथ जुड़ेंगे, जो पुनर्निर्माणात्मक जॉइंट सर्जरी, एंडोप्रोस्थेटिक्स, आर्थोस्कोपिक ऑपरेशन के साथ घुटने, कंधे, कूल्हे, रीढ़, हाथ-पैर की विशेष सर्जरी, स्पोर्ट्स ट्रॉमा विज्ञान क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रो डॉ एसके सिंह ने डॉ. स्वरूप पटेल को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए अवगत कराया कि इस फेलोशिप के उपरांत एपेक्स हॉस्पिटल विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीकों को अपनाते हुए और भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करने में सक्षम है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment