Home अपराध क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठेकेदार से की उच्चकागिरी, मुकदमा दर्ज…

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठेकेदार से की उच्चकागिरी, मुकदमा दर्ज…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कंस्ट्रक्शन ठेकेदार से क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उच्चकागिरी कर ली. घटना मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एफसीआई मोड़ के समीप की है. पीड़ित ने घटना की जानकारी मंडुवाडीह पुलिस को दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पहुंचे.

Ad Image
Ad Image

बड़ी गैबी निवासी पीड़ित पिंटू सोनकर के मुताबिक वह मकान बनवाने का काम करते है और छत की ढलाई करते है. रविवार की सुबह वह लेबर मंडी के समीप पहुंचा ही था कि वहां पर खड़े कुछ लोग एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे थे. उन्होंने पिंटू को रोका और कहा कि आगे लूट होकर हत्या हुई है. आप अखबार नहीं पढ़ते हो. यह कह कर उन्होंने उससे सोने की अंगूठी, चेन व ब्रेसलेट उतरवा लिया और बदल कर कागज में बांध कर पिंटू को थमा दिया और कहा जल्दी यहां से चले जाओ. यह सुन पिंटू वहां से चल दिये और आगे जाकर देखा तो कागज में नकली अंगूठी व 1 चेन था.

Ad Image
Ad Image

यह देख पिंटू आवक रह गया और पुलिस को तत्काल सूचना दी. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दे दी है. घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है. मौके पर पहुंचे अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज खगलवाने के साथ ही, पुरानी घटनाओं को जोड़कर भी अपराधियों पर नजर रख रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment