Movie prime

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठेकेदार से की उच्चकागिरी, मुकदमा दर्ज…

Ad

Ad
 
क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठेकेदार से की उच्चकागिरी, मुकदमा दर्ज…
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कंस्ट्रक्शन ठेकेदार से क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उच्चकागिरी कर ली. घटना मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एफसीआई मोड़ के समीप की है. पीड़ित ने घटना की जानकारी मंडुवाडीह पुलिस को दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पहुंचे.

Ad

बड़ी गैबी निवासी पीड़ित पिंटू सोनकर के मुताबिक वह मकान बनवाने का काम करते है और छत की ढलाई करते है. रविवार की सुबह वह लेबर मंडी के समीप पहुंचा ही था कि वहां पर खड़े कुछ लोग एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे थे. उन्होंने पिंटू को रोका और कहा कि आगे लूट होकर हत्या हुई है. आप अखबार नहीं पढ़ते हो. यह कह कर उन्होंने उससे सोने की अंगूठी, चेन व ब्रेसलेट उतरवा लिया और बदल कर कागज में बांध कर पिंटू को थमा दिया और कहा जल्दी यहां से चले जाओ. यह सुन पिंटू वहां से चल दिये और आगे जाकर देखा तो कागज में नकली अंगूठी व 1 चेन था.

Ad

यह देख पिंटू आवक रह गया और पुलिस को तत्काल सूचना दी. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दे दी है. घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है. मौके पर पहुंचे अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज खगलवाने के साथ ही, पुरानी घटनाओं को जोड़कर भी अपराधियों पर नजर रख रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Ad
Ad

Ad