नरेंद्र मोदी के बाद कौन बनेगा PM? RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान
मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर पूछे सवाल पर भागवत ने तोड़ी चुप्पी
भदैनी मिरर डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश की कमान किसके हाथ में जाएगी—इस सवाल पर राजनीतिक गलियारों में लगातार चर्चा तेज है। बीजेपी और संघ से जुड़े तमाम कार्यक्रमों में भी इस सवाल को उठाया जा रहा है। ऐसे ही एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख **मोहन भागवत** से यही सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने अपनी सीमाएं बताते हुए जवाब दिया कि यह विषय उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।



भागवत ने साफ कहा-‘मैं सिर्फ शुभकामनाएं दे सकता हूं’
एक कार्यक्रम के दौरान जब भागवत से पूछा गया कि मोदी जी के बाद देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा-“कुछ सवाल मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। इसमें मैं अपनी राय नहीं दे सकता। मैं सिर्फ शुभकामनाएं दे सकता हूं। और कुछ नहीं।”

संघ प्रमुख ने स्पष्ट किया कि इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी ही लेंगी।
उन्होंने आगे कहा-“मोदी जी के बाद कौन होगा, यह तय मोदी जी और बीजेपी को करना है।”
रिटायरमेंट नीति पर चर्चाओं के बीच आया बयान
हाल ही में बीजेपी में कथित ‘रिटायरमेंट नीति’ को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे संभावित उत्तराधिकारी के संकेत से जोड़ रहे थे। हालांकि, बीजेपी नेतृत्व ने ऐसे किसी बदलाव से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2025 में अपना 75वां जन्मदिन मनाया है।

BJP का रुख: “2029 में भी मोदी ही नेतृत्व करेंगे”
एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी यही सवाल किया गया कि मोदी के बाद बीजेपी किसे PM के रूप में देखती है?
जवाब में फडणवीस ने साफ कहा-“किसी और का नाम सोचने की जरूरत ही नहीं है। पीएम मोदी पूरी तरह स्वस्थ हैं और 2029 का चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।”
उन्होंने कहा कि मोदी:
- दिन में 17 घंटे से ज्यादा काम करते हैं
- किसी 40 साल के व्यक्ति से ज्यादा सक्रिय हैं,
- और बैठकों के दौरान कभी भी थकान नहीं दिखाते।
फडणवीस ने दोहराया-“जब तक वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, तब तक उनके अलावा किसी और को देखने का सवाल ही नहीं उठता।”
पीएम मोदी की तारीफ पहले भी कर चुके हैं भागवत
कुछ दिन पहले पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर सराहना की थी। उन्होंने कहा था- “प्रधानमंत्री को वैश्विक स्तर पर इतने ध्यान से क्यों सुना जा रहा है? क्योंकि भारत की ताकत अब दुनिया के सामने प्रकट होने लगी है, जिससे वैश्विक समुदाय का ध्यान हमारी ओर गया है।”
