Movie prime
Ad

Varanasi : संत रविदास मार्ग पर जल-जमाव से त्रस्त जनता, सीवर पानी में स्नान कर थरिया-लोटा बजाकर किया अनोखा विरोध

वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर वार्ड 23 में जल-जमाव से नारकीय स्थिति; वर्षों से अधूरा पड़ा सीवर कार्य बना लोगों की मुसीबत, अमन यादव के नेतृत्व में नागरिकों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन।

Ad

 
sapa aman yadav
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 के संत रविदास मार्ग पर पिछले 7 महीनों से जल-जमाव की समस्या ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सड़क पर जमा गंदा पानी और कीचड़ लोगों के लिए रोज़ाना की परेशानी बन चुका है।

प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु, स्कूली बच्चे और आम नागरिक इसी मार्ग से गुजरते हैं। रास्ते में बने गड्ढों और कीचड़ के कारण अक्सर लोग फिसलकर घायल हो जाते हैं, कई मामलों में हाथ-पैर टूटने तक की घटनाएं सामने आई हैं।

Ad
Ad

सीवर के पानी में स्नान कर बजाए थरिया-लोटा-घंटा

लगातार शिकायतों और प्रदर्शन के बावजूद जब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया, तो रविवार को क्षेत्रीय नागरिकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में लोगों ने सीवर के गंदे पानी में स्नान किया और थरिया, लोटा और घंटा बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।

Ad

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम प्रशासन और सरकार के प्रति नाराज़गी व्यक्त की और कहा कि यह प्रतीकात्मक विरोध जनता की मजबूरी को दर्शाता है।

‘बजट खत्म’ कहकर टालते हैं अधिकारी, जनता परेशान

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी कई बार मौके पर आकर सिर्फ दिखावटी काम करवा देते हैं। दो-तीन दिन के बाद काम बंद हो जाता है। जब कारण पूछा जाता है, तो ‘बजट खत्म हो गया’ कहकर बात टाल दी जाती है। अब पिछले 20-25 दिनों से काम पूरी तरह ठप है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है।

Ad

अमन यादव ने कहा, “अगर अगले दो दिनों के भीतर सड़क और सीवर का काम शुरू नहीं हुआ, तो हम नगर निगम कार्यालय में भू-हड़ताल करेंगे।” उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही संत रविदास मार्ग की मरम्मत और जलनिकासी का काम शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से लाल बहादुर यादव, बाबूलाल यादव, मुसन्न यादव, पगल यादव, कुंदन यादव, बुल्ला यादव, गोलू यादव, हिमांशु प्रजापति, महेंद्र प्रजापति शामिल रहे।

जनता की मांग – तुरंत निकासी व सड़क मरम्मत हो

प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि-

  1. संत रविदास मार्ग पर फंसे सीवर लाइन और सड़क निर्माण कार्य को तत्काल पूरा किया जाए।
  2. जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थायी निकासी व्यवस्था बनाई जाए।
  3.  लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB