Movie prime
Ad

गड्ढे में उतरकर विकास खोजना UP कांग्रेस अध्यक्ष को पड़ा भारी, 10 नामजद सहित 60 पर केस

कैंट स्थित नाइट मार्केट से लेकर गिरजाघर और चितरंजन पार्क तक निकाला था पदयात्रा

Ad

 
Ajay Rai
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। इंग्लिशिया लाइन में गड्ढे में उतरकर विकास खोजने के नाम पर प्रदर्शन करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ सिगरा थाने में गुरुवार रात करीब एक बजे केस दर्ज किया गया। सभी मुख्य सड़क जाम कर यातायात बाधित करने का आरोप है। 
विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल शाण्डिल्य ने तहरीर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, धर्मेंद्र तिवारी, फसाहत हुसैन, प्रमोद पांडेय, गुलशन अली, शतनाम सिंह, अशोक सिंह, अकील अंसारी और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Ad
Ad
life line hospital new
बता दें, गुरुवार को काशी में कांग्रेस ने मोदी–योगी सरकार के तथाकथित विकास मॉडल की पोल खोलते हुए जोरदार हल्ला बोला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 'पोल–खोल पदयात्रा' निकाली गई। यह यात्रा कैंट स्टेशन स्थित नाइट मार्केट से शुरू होकर गिरजाघर होते हुए चितरंजन पार्क तक पहुंची। इंग्लिशिया लाइन रोड पर हुए गड्ढे में उतरकर अजय राय ने अपने समर्थकों संग प्रदर्शन किया था। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई थी।
Ad
Ad
यात्रा का उद्देश्य मोदी-योगी सरकार के विकास के झूठे दावों को उजागर करना था। अजय राय ने कहा कि नाइट मार्केट के नाम पर करोड़ों खर्च कर सैकड़ों दुकानदारों को उजाड़ा गया, जिनके लिए न मुआवज़ा मिला, न पुनर्वास। उन्होंने आरोप लगाया कि "11 करोड़ की योजना में 5-6 करोड़ ही विकास में लगे, बाकी कमीशनखोरी में गायब हो गए"।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB