
मंत्री विजय शाह के बयान पर विपक्ष का तीखा हमला, UP कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया सेना और नारी का अपमान
कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मंत्री ने मांगी माफी




विपक्ष ने मांगा इस्तीफा और देशद्रोह का मुकदमा
वाराणसी,भदैनी मिरर। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर सियासी तूफान आ गया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। विवाद बढ़ता देख मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली और खुद को सेना पृष्ठभूमि से जुड़ा बताते हुए कर्नल सोफिया को 'देश की बेटी और बहन' कहकर सफाई दी, लेकिन विपक्ष ने माफी को नाकाफी बताते हुए केंद्रीय सरकार पर तीखा प्रहार किया है।


विपक्ष ने बताया देश की सेना और महिलाओं का अपमान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मंत्री विजय शाह के बयान को केवल कर्नल सोफिया का नहीं, बल्कि देश की सेना, महिलाओं और 140 करोड़ भारतीयों का अपमान बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री को बर्खास्त करने और उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।


अजय राय ने कहा: “जिस बहादुरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी आतंकियों के नेस्तेनाबूद करने में अपना योगदान दिया, वह उन्हें वीरांगना साबित करता है। उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पूरे देश का अपमान है।”
बता दें, कर्नल सोफिया कुरैशी ने हाल ही में पाकिस्तान सीमा पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाली **ऑपरेशन सिंदूर** में अभूतपूर्व नेतृत्व दिखाया था। उनकी भूमिका की पूरे देश में सराहना हो रही है।

मंत्री का बयान और सफाई
मंत्री विजय शाह ने मंच से टिप्पणी करने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा कि “यदि मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं खेद प्रकट करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं सेना पृष्ठभूमि से हैं और उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था।
सियासी बयानबाज़ी तेज
इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीति को गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर आम नागरिकों से लेकर कई रक्षा विशेषज्ञों और नेताओं ने मंत्री के बयान की निंदा की है। ट्रेंड कर रहा है – #SofiaKurashiRespect #RemoveVijayShah

