Movie prime
Ad

“पहली सरकार जो सदन में नहीं, सिनेमा हॉल में गिरी” – योगी बायोपिक फ्लॉप पर अखिलेश यादव का तंज

योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप, अखिलेश यादव बोले– भाजपा विधायक भी फिल्म देखने नहीं गए

Ad

 
Akhilesh Yadav
WhatsApp Group Join Now

Ad

SIT की मांग तक पहुंची फिल्म की नाकामी

24 के बाद 27 में जनता दोबारा नकारेगी – अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ‘Ajey: The Untold Story of a Yogi’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार होगी जो सदन में नहीं बल्कि सिनेमा हॉल में गिरी है।

Ad
Ad

अखिलेश का सोशल मीडिया पर तंज

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म *एक्स* पर लिखा, “फिल्म पर्दे पर हारी है, पर डॉयलॉगबाजी जारी है। सुना है भाजपा के 4 विधायक भी फिल्म देखने नहीं गए, न ही किसी ने फिल्म देखते हुए अपनी फोटो डाली। लगता है फिल्म बनवाने वाले फिल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गये थे। इस हिसाब से तो सरकार गिरी हुई मानी जाएगी और ये वो पहली सरकार होगी जो सदन में नहीं, सिनेमा हॉल में गिरी है।”

Ad

उन्होंने आगे लिखा, “सिनेमा के आलोचक कह रहे हैं कि फिल्म की नाकामी का पता करने के लिए SIT बैठानी पड़ेगी। दर्शक सच्ची और भावनात्मक फिल्म देखना चाहते हैं, लेकिन ये फिल्म सच्चाई और संवेदनाओं से कोसों दूर है। अभी दर्शकों ने नकारा है, 24 के बाद एक बार फिर 27 में मतदाता नकारेंगे और अहंकार का भूत उतारेंगे।”

Ad

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार-पलटने वाले सीन का तंज

इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी फिल्म पर चुटकी ली थी। उन्होंने कहा, “मूवी फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई। क्या उसमें डायलॉग हैं या बीप लगी है? मुकदमा पलटने वाला सीक्वेंस है कि नहीं? कार पलटने वाला सीन है या बुलडोजर स्टंट है?”

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB