Movie prime
Ad

सपा में शामिल हुए कई नेता: अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज- बोले, फुस्स फुलझड़ी से उम्मीद नहीं की जा सकती

धनतेरस के दिन सपा मुख्यालय में कई नेताओं ने थामा सपा का दामन; अखिलेश बोले — भाजपा की सरकार झूठ और प्रचार की बुनियाद पर टिकी है

Ad

 
sapa-join-new-leaders-akhilesh-yadav-taunts-bjp-on-dhanteras
WhatsApp Group Join Now

Ad

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। धनतेरस के दिन सपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इनमें देवेंद्र कुशवाहा, नदीम अशरफ, रणवीर सिंह गौतम अहिरवार और गाजीपुर के श्यामलाल बिंद शामिल हैं।

Ad
Ad
Ad

अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि “पीडीए के सामाजिक आंदोलन और बाबा साहब के विचारों से जुड़ने वाले नए साथियों के आने से लड़ाई और मजबूत होगी।”


भाजपा पर फुस्स फुलझड़ी वाला तंज

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा -“आज धनतेरस है, इसलिए किसी के बारे में ज्यादा भला-बुरा मत कहिए। लेकिन फुस्स फुलझड़ी से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। जिसने बिजली बनाई नहीं, वो बिजली देंगे कैसे?”

Ad

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार बिजली निजीकरण भी नहीं कर पा रही। “पहले बिजली बेचना चाह रहे थे, अब निजीकरण भी नहीं कर पा रहे हैं। हमारे समय में बजट चार लाख करोड़ था, तब हमने स्टेडियम, मेट्रो और एक्सप्रेसवे बनवाया। अब सरकार का बजट आठ लाख करोड़ का है, पर काम का पता नहीं।”

Ad


 “भेड़िए की दहशत, बुल और बुलडोजर से जनता परेशान”

अखिलेश ने कहा कि आज लोग भेड़िए और बुलडोजर की दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो कुम्हारों के लिए दिवाली पर एक करोड़ दीये खरीदे जाएंगे। “हम समाजवादी बुल और बुलडोजर दोनों के खिलाफ हैं। कुम्हारों को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता होगी।”

 “कानपुर के अखिलेश दुबे के घर बुलडोजर नहीं चलेगा”

सपा प्रमुख ने कहा कि कानपुर के अखिलेश दुबे के घर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। “उसके खिलाफ कार्रवाई हुई तो सरकार के अफसर फंस जाएंगे। अब उसकी जान की फिकर हमें करनी होगी।” अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की “फुस्स फुलझड़ी” को पहचान चुकी है और अब बदलाव का समय है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB