
राहुल गांधी का बड़ा आरोप: वोट चोरी के सबूत पेश करने का दावा, कहा- ‘हाइड्रोजन बम आने वाला है
राहुल गांधी ने पीसी में फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा, कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र का दिया उदाहरण


नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों में वोट चोरी हो रही है और वह इसके पुख्ता सबूत पेश करेंगे। राहुल ने कर्नाटक के अलंद सीट का उदाहरण देते हुए दावा किया कि हजारों वोट हटाए गए। साथ ही, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को बचाने का आरोप लगाया।



नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो साबित करेंगे कि चुनाव प्रक्रिया में गंभीर धांधली की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा—“यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम अभी आने वाला है। युवाओं को दिखाना है कि चुनावों में कैसे गड़बड़ी हो रही है।”

राहुल गांधी ने उदाहरण देते हुए कहा कि कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट हटाने की कोशिश की गई। “किसी ने 6018 वोट हटाने की कोशिश की। हमें नहीं पता कि कुल कितने वोट हटाए गए, लेकिन यह संख्या 6018 से कहीं अधिक है। यह संयोग से सामने आया कि वोट हटाने की यह प्रक्रिया किस तरह की जा रही थी।”

उन्होंने बताया कि वहां के बूथ लेवल अधिकारी ने पाया कि उसके चाचा का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। जांच में सामने आया कि वोट हटाने वाले के नाम पर पड़ोसी का नाम दर्ज था, जबकि न तो उस व्यक्ति को और न ही वोट हटाने वाले को इसकी जानकारी थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया।”
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि CEC उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश की है। राहुल ने कहा—“मैं अपने देश और संविधान से प्यार करता हूं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। इस मंच पर मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत प्रमाण पर आधारित न हो।”
कांग्रेस नेता के इन बयानों के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि राहुल गांधी अपने ‘हाइड्रोजन बम’ वाले सबूत कब और कैसे सामने लाते हैं।

