
India-Pakistan Ceasefire: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सरकार से पूछा सवाल, क्या अमेरिका के दबाव में बदली हमारी नीति?




India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर चल रही राजनीति अब गर्मा गई है। सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इस मामले में सरकार से कुछ तीखे सवाल किए हैं। बघेल का आरोप है कि क्या अमेरिका के दबाव में सरकार ने अपनी नीति में बदलाव किया है?


बघेल ने कहा, "कांग्रेस हमेशा सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही है। जब भी संकट आया, कांग्रेस ने देशहित को प्राथमिकता दी, राजनीति को नहीं। 1971 में अमेरिका के दबाव के बावजूद इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। आतंकवाद से लड़ाई में राजनीति की बजाय राष्ट्रवाद चाहिए। हमें दुश्मन के सामने कमजोरी नहीं, ताकत दिखानी चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि क्या हमने अमेरिका के दबाव में अपनी नीति बदल दी है?"


सीजफायर पर कांग्रेस की पारदर्शिता की मांग
बघेल ने कांग्रेस का रुख साफ करते हुए कहा, "हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन हम पारदर्शिता चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर का ऐलान क्या हमारी कूटनीतिक नाकामी नहीं है? क्या हमने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? क्या शिमला समझौता अब रद्द हो गया है? हमें संसद में विशेष सत्र बुलाकर संघर्ष विराम की शर्तों को स्पष्ट किया जाए।"

कश्मीर में आतंकवादियों के मुद्दे पर सवाल
बघेल ने आगे सवाल उठाया, "बीजेपी प्रवक्ता कह रहे हैं कि बदला ले लिया गया है, लेकिन क्या पहलगाम के चारों आतंकवादी पकड़े गए या मारे गए? सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी किसकी है? क्या गृहमंत्री इस्तीफा देंगे?"

