
"त्योहारों को युद्ध में बांटना दुर्भाग्यपूर्ण, बिहार में नफरत नहीं चलेगी: राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान"
राज्यसभा सांसद ने कहा– महागठबंधन के प्रति जनता में विश्वास है, सामाजिक सौहार्द से ही आगे बढ़ेगा देश।




वाराणसी,भदैनी मिरर। राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने मंगलवार को वाराणसी में थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की स्मृति में आयोजियत कार्यक्रम में हिस्सा लेने करीब तीसरी बार वाराणसी आये थे। मनोज झा ने अपने बयान में देश की सामाजिक स्थिति और राजनीतिक ध्रुवीकरण को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज देश में त्योहारों को युद्ध में तब्दील किया जा रहा है, जो हमारे सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरनाक है।


सांसद मनोज झा ने साफ शब्दों में कहा कि “त्योहारों को हमने एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया है। उन्हें जश्न के बजाय संघर्ष का रूप दे दिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। समाज को जोड़ने वाली चीज़ों को आज तोड़ने के औजार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।”
बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां महागठबंधन (RJD, JDU, कांग्रेस आदि) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। “बिहार की जनता समझदार है। वहां नफरत की राजनीति नहीं चलेगी। बिहार में सामाजिक न्याय, समावेश और भाईचारा ही निर्णायक रहेगा।”


मनोज झा ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है जब देशभर में कई राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार और सत्ताधारी दल पर भी तंज कसा, कि सत्ता पाने के लिए भावनात्मक ध्रुवीकरण और त्योहारों की आड़ में नफरत फैलाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।


