
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी...




Dhirendra Krishna Shastri: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए सीमा पार आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। इस मिशन में भारतीय सेना ने न सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया बल्कि उन्हें समर्थन देने वाली पाकिस्तानी सेना के कई ठिकानों को भी तहस-नहस कर दिया। इसी बीच बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऑपरेशन की सराहना करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।


'ये तो बस शुरुआत है, असली जवाब अभी बाकी है'
एक टीवी चैनल से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ एक झलक है, अभी हल्दी और मेहंदी बाकी है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकियों ने धर्म के नाम पर मासूमों को मारा है, लेकिन अब भारत बदल चुका है। "आज का भारत न सिर्फ धार्मिक रूप से समृद्ध है, बल्कि सैन्य ताकत से भी लैस है। अगर कोई आंख दिखाएगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। देश के हर कोने से आवाज उठेगी और हम सब मिलकर जवाब देंगे," उन्होंने कहा।


'हिंदू जागेगा तो ही हिंदुस्तान बचेगा'
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोषों की हत्या आतंकियों की कायरता का प्रमाण है, लेकिन भारतीय सेना ने आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। "देश की बेटियों ने जो साहस दिखाया वह अभूतपूर्व है। अब वक्त है कि हर हिंदू जागे, क्योंकि अगर हिंदू नहीं रहेगा, तो हिंदुस्तान भी नहीं बचेगा," उन्होंने कहा।


