Movie prime
Ad

दालमंडी विवाद: बनारस में ‘राजनीतिक डेमोलिशन’ का आरोप- योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

वाराणसी में दालमंडी चोड़ीकरण के दौरान मकान तोड़ने पर सपा अध्यक्ष का हमला- कहा, भाजपा यहां कभी जीतती नहीं इसलिए बदले की कार्रवाई

Ad

 
Dalmandi
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी/लखनऊ। दालमंडी चोड़ीकरण परियोजना के तहत चल रही तोड़फोड़ को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ  में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कार्रवाई को “राजनीतिक डेमोलिशन” करार देते हुए कहा कि दालमंडी में भाजपा कभी नहीं जीतती, इसलिए यहां बदले की भावना से मकान और दुकानें ढहाई जा रही हैं।

Ad
Ad
Ad

अखिलेश ने दालमंडी क्षेत्र के कई बूथों के वोटिंग पैटर्न के प्रिंट दिखाते हुए कहा कि यह इलाका हमेशा सपा को समर्थन देता रहा है। “जहां भाजपा को वोट नहीं मिलता, वहां तोड़फोड़ कर लोगों को परेशान किया जा रहा है,” उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा।

“लोगों की दुकानें छीनने का अधिकार भाजपा को किसने दिया?”

Ad

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोगों के रोजगार और अस्तित्व पर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच नकारात्मक है और दूसरों को दुख देना उनकी नीति बन चुकी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास होने पर भी सवाल उठाते हुए कहा- “जो लोग नक्शा पास कराने की बात करते हैं, क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है?”

Ad

मुआवजे पर बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सरकार ने अपनी जमीन अधिग्रहित कराई थी तो मनचाहा मुआवजा लिया गया। “जैसा मुआवजा आपने अपनी जमीन का लिया, दालमंडी के लोगों को भी वही मुआवजा दें,” उन्होंने मांग उठाई।

अखिलेश ने दावा किया कि उनकी सरकार में बनारस के लिए मेट्रो का डीपीआर तैयार था। “अगर मेट्रो बन जाती तो आज दालमंडी में तोड़फोड़ की जरूरत ही नहीं पड़ती।


अधिकारियों को चेतावनी-‘महाराजगंज याद रखिए’

अखिलेश यादव ने दालमंडी में कार्रवाई कर रहे अधिकारियों को अप्रत्यक्ष चेतावनी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का महाराजगंज वाला फैसला याद रखिए, जहां अधिकारियों से वसूली का आदेश हुआ था।
उन्होंने कहा-“यहां भी वही होगा, आज नहीं तो कल। सब कुछ नोट हो रहा है-कुछ हमारे यहां और कुछ कुदरत के पास।”

सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार को ‘सबसे करप्ट’ बताया

उन्होंने कहा कि योगी सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और जनता जल्द इसका जवाब देगी। अखिलेश ने 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग सरकार के साथ होने के बावजूद सपा ने जीत दर्ज की थी।

दुकानदारों को मदद का भरोसा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दालमंडी के प्रभावित दुकानदार भी मौजूद थे। उन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं। अखिलेश यादव ने उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि जनता अब जाग चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में कारोबारियों और आम लोगों ने भाजपा को हराया, दालमंडी में भी यही होगा।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB