
छितौना गांव कांड: इंट्री प्वाइंट्स पर भारी फोर्स तैनात, जिले में 163 लागू, नजरबंद किए जा रहे क्षत्रिय समाज के नेता
डीसीपी वरुणा जोन बोले - छितौना की ओर जाने वाले समूह पर होगी कार्रवाई

Jul 15, 2025, 11:36 IST

WhatsApp Group
Join Now


एसआईटी कर रही निष्पक्ष जांच: डीसीपी
मोटर साइकिल पर सवार होकर संगठन विशेष के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने वाले के विरुद्ध दर्ज हुआ केस: प्रमोद कुमार
करणी सेना ने सोमवार को ही कर दिया था शक्ति प्रदर्शन के स्थगन का ऐलान
वाराणसी,भदैनी मिरर। चौबेपुर के छितौना गांव में खेत में गाय जाने पर दो वर्गों के बीच हुआ विवाद राजनीतिक रंग ले लिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता डॉक्टर अरविंद पटेल के छितौना गांव जाने के बाद 15 जुलाई को क्षत्रिय संगठनों ने भी गांव जाने का अव्हान किया था। उसके पहले ही प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति को भांपते हुए करणी सेना सहित अन्य क्षत्रिय संगठनों संग बैठक कर ली। करणी सेना ने जिला प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। इस बैठक से कुछ क्षत्रिय संगठनों ने वॉकआउट कर दिया था। उन सभी क्षत्रिय नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। गांव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, खुफिया विभाग को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। राजपत्रित अधिकारियों को हर छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए है। जिले में BNS की धारा 163 लागू कर दी गई है।


बाबजूद इसके चौबेपुर थाना क्षेत्र के सभी इंट्री प्वाइंट्स को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। संदहा, शंकरपुर रिंग रोड, छितौना तक भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

अशोभनीय टिप्पणी करने वालों पर केस
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा समाज में विद्वेष फैलाकर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो जिसमे मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति दीनानाथ राजभर अपने कुछ साथियों के साथ सवार होकर संगठन विशेष के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी/अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। जिसका संज्ञान लेकर केस पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है।


छितौना गांव जाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीसीपी ने वीडियो संदेश जारी कर बताया कि सभी पक्षों द्वारा दिनांक 14 जुलाई को ज्ञापन दिया जा चुका है, किसी भी प्रकार के एकत्रीकरण के सम्बन्ध में सभी आह्वाहन निरस्त हो चुके हैं। यदि कोई भी व्यक्ति अथवा समूह ग्राम छितौना की तरफ प्रस्थान करेगा तो उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।


SIT कर रही है जांच
डीसीपी ने बताया कि घटना के निष्पक्ष जांच हेतु अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून- व्यवस्था) की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन हो चुका है, जो निष्पक्ष जांच कर रही है।
बाहरी आकर न करें राजनीति
छितौना गांव में लोगों ने सोमवार शाम पोस्टर और बैनर लगवा दिया। अपील की कि कोई भी बाहरी गांव में आकर किसी भी प्रकार की राजनीति न करे। गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मागों और चौराहों पर बैनर-पोस्टर चस्पा करा दिए गए। इसके पूर्व ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी।



