
मतदाता अधिकार सम्मेलन से पहले पराड़कर भवन की बुकिंग निरस्त, अब कांग्रेस कार्यालय में होगा आयोजन
सुप्रिया श्रीनेत व कई नेता होने वाले है शामिल, कांग्रेस ने लगाया प्रशासनिक दबाव का आरोप

Sep 27, 2025, 11:17 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। कथित वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के प्रस्तावित मतदाता अधिकार सम्मेलन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम पराड़कर स्मृति भवन की ओर से तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए 27 सितंबर को होने वाले कांग्रेस सम्मेलन की बुकिंग रद्द कर दी गई।

यह सम्मेलन दोपहर 1:30 बजे से होना था जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, सुनिल सहस्रबुद्धे और पीयूसीएल के महासचिव के शामिल होने की घोषणा की गई थी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासनिक दबाव के चलते यह निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा—



“पराड़कर भवन, जिसे काशी में स्व. भगवान दास अरोड़ा और पं. कमलापति त्रिपाठी ने स्थापित किया था, वहां 10 दिन पहले ही पैसा जमा कर बुकिंग कराई गई थी। लेकिन अब प्रशासनिक दबाव में इसे कैंसिल कर दिया गया। हमारा सम्मेलन हर हाल में होगा।
कांग्रेस नेताओं ने घोषणा की कि अब यह कार्यक्रम 27 सितंबर को ही मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
वहीं, पूरे मामले पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कहा कि बुकिंग रद्द करने का कारण पूरी तरह तकनीकी है और इसमें किसी दबाव की बात सही नहीं है।


