
डिंपल यादव के अपमान पर भाजपा हुई एक्टिव, बेबीरानी मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा
एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में किया विरोध, लखनऊ बीजेपी दफ्तर पर मंत्री बेबीरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस




लखनऊ/दिल्ली,भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर भाजपा अचानक सक्रिय हो गई है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बीजेपी नेताओं ने विरोध जताया और इसे महिला सम्मान से जुड़ा मुद्दा बताया।


दिल्ली में एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था— “नारी सम्मान पर भारी, तुष्टिकरण की राजनीति तुम्हारी”।
वहीं, लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा और कांग्रेस दोनों को कटघरे में खड़ा किया।


बेबीरानी मौर्य ने कहा कि “हमारी विचारधारा समाजवादी पार्टी से भिन्न हो सकती है, लेकिन महिला अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी असहज करने वाली है। क्या वोटबैंक की लालच में पत्नी का अपमान भी स्वीकार है?”

उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?
सपा और कांग्रेस पर हमला:
मंत्री ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही महिला सशक्तिकरण के नाम पर खोखले दावे करते हैं। यदि सपा को महिला सम्मान और वोटबैंक में से किसी एक को चुनना हो, तो वह वोटबैंक को चुनेगी।
बीजेपी से मिले समर्थन के बाद डिंपल यादव ने कहा “यदि भाजपा महिला सम्मान के लिए इतनी चिंतित है, तो मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर भी इस तरह से मुखर होती। तब आपकी विश्वसनीयता बढ़ती।”

