Movie prime

भाजपा नेता बब्बन सिंह का वायरल वीडियो विवादों में, अश्लीलता के आरोप पर दी सफाई – बोले: "यह मेरे खिलाफ साजिश है"

शादी समारोह में डांसर के साथ कथित अश्लील हरकत का वीडियो वायरल

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

 भाजपा नेता ने आरोपों को बताया साजिश; विधायक केतकी सिंह ने पल्ला झाड़ा

बलिया,भदैनी मिरर।  बलिया ज़िले के वरिष्ठ भाजपा नेता और किसान सहकारी मिल-रसड़ा के उपसभापति बब्बन सिंह रघुवंशी एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। वीडियो में कथित तौर पर वे एक मांगलिक समारोह (बरात) में डांसर को गोद में बैठाकर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Ad


"साजिश है, हम ऐसा काम नहीं कर सकते"

भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि यह वीडियो बिहार में एक शादी समारोह के दौरान गलत नीयत से शूट किया गया और फिर वायरल किया गया। उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया।

Ad
Ad

“हमारा किसी भी प्रकार से ऐसा व्यवहार नहीं रहा है। हमारी उम्र हो गई है, कभी कोई ऐसा आरोप नहीं लगा। यह सब कुछ जानबूझकर हमारी छवि बिगाड़ने के लिए किया गया है,” – बब्बन सिंह रघुवंशी

उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर लिखित शिकायत देंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके।


"नाम जबरन घसीटा जा रहा है"

उधर, बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी घटना बेहद शर्मनाक है और उन्हें जबरन इसमें घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है।

Ad

“मैं इस कृत्य की निंदा करती हूं। अगर कोई साजिश की बात कर रहा है तो कानून इसकी जांच करेगा। मेरा नाम जबरदस्ती घसीटा जा रहा है।” – केतकी 
सिंह, विधायक, बांसडीह

life line hospital


 

Ad

Ad