
ट्रामा सेंटर पहुंचकर हमले में घायल प्रोफेसर से मिले अजय राय, बोले- खतरे में है शिक्षकों की गरिमा और सुरक्षा
केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी पर उठाए सवाल, घटना के न्यायिक जांच की मांग




वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीएस रामा मूर्ति पर हाल में हुए जानलेवा हमले ने विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। बीते दिनों दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर उस समय हमला किया जब वे विभागीय कार्य से लौट रहे थे। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।


आज कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर प्रोफेसर रामा मूर्ति के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से मुलाकात की। अजय राय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह न केवल शिक्षा जगत बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षक सुरक्षित नहीं हैं, यह दर्शाता है कि मोदी सरकार पूरी तरह असफल रही है। शिक्षकों की गरिमा और सुरक्षा खतरे में है।”


उन्होंने केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “बीएचयू कार्यकारिणी की खामोशी बेहद शर्मनाक है। न कोई निंदा, न कोई संवेदना। क्या यह चुप्पी सत्ता के दबाव में है? यदि अब शिक्षकों की आवाज उठाना अपराध बन गया है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।”

अजय राय ने हमले की न्यायिक जांच कराए जाने, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, और बीएचयू प्रशासन से तत्काल स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शिक्षकों और छात्रों के साथ खड़ी है और हर स्तर पर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी।
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रो. शार्दूल चौबे, अवधेश सिंह, चंचल शर्मा, विश्वनाथ कुंवर, सुमन आनंद, रोहित राणा, सुनील राय, धनश्याम सिंह समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता।

