Movie prime
Ad

चार पहिया से सिपाही को मारी टक्कर: फोन कर कहा…मिर्जापुर कप्तान का स्टोनो हूं, तुमको समझा दूंगा

Ad

 
चार पहिया से सिपाही को मारी टक्कर: फोन कर कहा…मिर्जापुर कप्तान का स्टोनो हूं, तुमको समझा दूंगा
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली थाने पर तैनात सिपाही विकास कुमार 14 अगस्त की रात करीब 8 बजे सर्किट हाउस ड्यूटी करने जा रहे थे. वह जैसे ही चौकाघाट पार करते हुए ताड़ीखाना तिराहा पहुँचने वाले ही थे कि पीछे से आ रही तेज गति से बिहार नंबर की चार पहिया वाहन सिपाही के बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सामने खड़ी टोटो से टकराई. जिसके बाद सिपाही को हाथ और पैर में गंभीर चोट आ गई.

Ad
Ad

कार सवारों ने की गाली-गलौज

दुर्घटना के बाद तैनात ट्रैफिक सिपाही और स्थानीय लोगों ने मिलकर सिपाही को उठाया. सिपाही ने कार सवारों को अपने लेन में धीरे चलने को कहा तो वह गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सिपाही का पास में मौजूद मेडिकल स्टोर से प्रारंभिक इलाज करवाए.

Ad
Ad

फोन कर भी धमकाया

सिपाही विकास कुमार का आरोप है कि उन्हें दो अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को मिर्जापुर के कप्तान का स्टोनो बताते हुए धमकी देने लगा कि जो तुम्हें करना है कर लों तथा तुम किस बैच के हो अपना पीएनओ नम्बर बताओ. तुम्हे पता नहीं है कि किससे बात कर रहे हो तुम एक स्टोनो से बात कर रहे हो. आरोप है कि धमकी देते हुए फोन करने वाले ने कहा कि चार दिन विभाग में आए नहीं हुआ तुमको समझा दूँगा.
सिपाही के शिकायत पत्र पर कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 281, 125 (A), 125 (B), 324 (2), और 351 (4) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB