Home वाराणसी चार पहिया से सिपाही को मारी टक्कर: फोन कर कहा…मिर्जापुर कप्तान का स्टोनो हूं, तुमको समझा दूंगा

चार पहिया से सिपाही को मारी टक्कर: फोन कर कहा…मिर्जापुर कप्तान का स्टोनो हूं, तुमको समझा दूंगा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली थाने पर तैनात सिपाही विकास कुमार 14 अगस्त की रात करीब 8 बजे सर्किट हाउस ड्यूटी करने जा रहे थे. वह जैसे ही चौकाघाट पार करते हुए ताड़ीखाना तिराहा पहुँचने वाले ही थे कि पीछे से आ रही तेज गति से बिहार नंबर की चार पहिया वाहन सिपाही के बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सामने खड़ी टोटो से टकराई. जिसके बाद सिपाही को हाथ और पैर में गंभीर चोट आ गई.

Ad Image
Ad Image

कार सवारों ने की गाली-गलौज

दुर्घटना के बाद तैनात ट्रैफिक सिपाही और स्थानीय लोगों ने मिलकर सिपाही को उठाया. सिपाही ने कार सवारों को अपने लेन में धीरे चलने को कहा तो वह गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सिपाही का पास में मौजूद मेडिकल स्टोर से प्रारंभिक इलाज करवाए.

Ad Image

फोन कर भी धमकाया

Ad Image

सिपाही विकास कुमार का आरोप है कि उन्हें दो अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को मिर्जापुर के कप्तान का स्टोनो बताते हुए धमकी देने लगा कि जो तुम्हें करना है कर लों तथा तुम किस बैच के हो अपना पीएनओ नम्बर बताओ. तुम्हे पता नहीं है कि किससे बात कर रहे हो तुम एक स्टोनो से बात कर रहे हो. आरोप है कि धमकी देते हुए फोन करने वाले ने कहा कि चार दिन विभाग में आए नहीं हुआ तुमको समझा दूँगा.
सिपाही के शिकायत पत्र पर कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 281, 125 (A), 125 (B), 324 (2), और 351 (4) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment