Home अपराध गंगा आरती दिखाने का झांसा देकर श्रद्धालुओं को बनाया बंधक, गश्त पर निकली पुलिस ने छुड़ाया, केस दर्ज

गंगा आरती दिखाने का झांसा देकर श्रद्धालुओं को बनाया बंधक, गश्त पर निकली पुलिस ने छुड़ाया, केस दर्ज

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह के भारी भीड़ के चलते 15 फरवरी तक स्थगित गंगा आरती दिखाने के नाम पर 200-200 रुपए अवैध वसूली और पर्यटकों को बंधक बनाने के मामले में चौकी प्रभारी दशाश्वमेध अनुज मणि तिवारी ने थाना दशाश्वमेध में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना 12 फरवरी की बताई गई है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार शाम करीब 7 बजे पुलिस गश्त के दौरान प्रयागघाट के ऊपर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में बंद कुछ लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने मंदिर के ग्रिल में ताला बंदकर बंधक बनाए गए करीब 10 श्रद्धालुओं को ताला तोड़कर बाहर निकाला. थाना दशाश्वमेध में चौकी प्रभारी दशाश्वमेध अनुज मणि तिवारी की तहरीर पर भूतेश्वर महादेव मंदिर के कर्ता-धर्ता पृथ्वी मांझी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Ad Image
Ad Image

दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट के बीच स्थित प्रयागघाट के ऊपर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर की ग्रिल में बंद लोगों का कहना था कि मंदिर का मालिक और उसके कार्यकर्ता अंदर बंद कर दिए थे. ग्रिल के अंदर से लोगों ने बताया कि हम लोगों को गंगा आरती दिखाने के बहाने यहां लाकर अंदर करके बाहर से ताला बंद कर दिया गया है. जब उन लोगों को पता चला कि गंगा आरती मौजूदा समय में बंद चल रही है. तब हम लोग वहां से बाहर निकलने की गुहार लगाने लगे. इस पर जिन लोगों ने उन्हें मंदिर में बंद किया था वह कहने लगे कि 200-200 रुपये प्रति व्यक्ति तत्काल दीजिए तो बाहर जाने दें.फिलहाल दशाश्वमेध पुलिस ने बीएनएस की धारा 127(2), 318(4), 308 और 351(2) के प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment