Home वाराणसी प्राणघातक हमला करने मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस…

प्राणघातक हमला करने मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रंगदारी, मारपीट, प्राणघातक हमले के आरोप में प्रकाश सिंह काशीपुरम कॉलोनी (सीरगोवर्धनपुर) के शिकायत पर कोर्ट के आदेश से चार के विरुद्ध लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने चारों आरोपियों बिहार के जंदहा (रामगढ़) अमरकांत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, निरंजन सिंह, मनोज सिंह और संजय के विरुद्ध जांच शुरु कर दी है.

Ad Image
Ad Image

प्रकाश सिंह का आरोप है कि बीते 18 अगस्त को लोटूवीर मंदिर के समीप सुबह वॉकिंग करते हुए पहुंचे. इस दौरान चार पहिया वाहन से आए आरोपियों ने उनको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रस्सी से गला कस दिया. गला कसने के बाद बेहोश होने के बाद मरा समझ कर सभी भाग गए. राहगीरों की मदद से लंका पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज किया गया. आरोपी लगातार 10 लाख रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दे रहे थे. आरोपी पहले से मर्डर केस के आरोपी है.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment