Home वाराणसी पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने दालमंडी क्षेत्र में किया भ्रमण, अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान के दिए निर्देश

पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने दालमंडी क्षेत्र में किया भ्रमण, अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान के दिए निर्देश

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल की सबसे बड़ी और अतिव्यस्ततम दालमंडी का गुरुवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल ने डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल और एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के साथ भ्रमण किया. उन्होंने दालमंडी से सीधा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि वर्ष की समाप्ति और छुट्टियों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. काशी पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिर व पर्यटक स्थलों में सुगम दर्शन व भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं के लिए भ्रमण किए गए है. निरीक्षण के दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, दालमण्डी बाजार, सर्राफा बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी. इस दौरान यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने को कहा गया है.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि देश और विदेश से पर्यटक काशी आ रहे है. ऐसे में उम्मीद है कि नए साल पर अत्यधिक दबाव हो. ऐसे में पुलिस की अच्छी छवि पर्यटक अपने साथ ले जाए इसके लिए पर्यटको के मार्गदर्शन, सहायता और सुरक्षा को लेकर पुलिस का विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार हो. किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment