वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी दशहरा त्यौहार को लेकर बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोदौलिया से मैदागिन तक नो-व्हीकल जोन (तीन पहिया व चार पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबन्धित) बनाया गया है. दिव्यांगों, वृद्ध, बीमार, गर्भवती महिला व पैदल चलने में अक्षम लोगों की सुविधाओं के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा निःशुल्क ई-रिक्शा
चलाये जायेंगे. इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारों को छूट दी जाएगी.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. त्यौहारों के दौरान बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात सम्बन्धी समस्याओं से निपटने के लिए व्यापारियों से वार्ता कर विशेष प्रबन्ध किये जायेंगे. सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नियुक्त उत्तरदायी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था देखें, हटाये गये अतिक्रमण की पुनरावृत्ति किसी भी दशा में न होने पाए.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वर्तमान में 3 क्रेन चल रही है, एक नयी क्रेन विभाग को और प्राप्त हो गयी है. इस क्रेन से भी अनाधिकृत पार्किंग किये गाड़ियों को उठाने का कार्य 10 अक्तूबर से आरम्भ होगा. वी.डी.ए. से समन्वय कर ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है कि जिनके द्वारा पार्किंग का प्रयोग अन्य कार्यों में किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण ट्रैफिक अव्यवस्था होने पर चौकी प्रभारी व सिपाही निलम्बित होंगे. साथ ही कहा कि पी.आर.वी. के सिपाही भी गाड़ी में बैठे न रहे, ट्रैफिक संचालन में अपनी सहभागिता अदा करें.
पुलिस कमिश्नर ने कैण्ट स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, गुरूबाग, लक्सा, गोदौलिया, नई सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू व एसीपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे.