Home वाराणसी सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग ठीक न होने से पुलिस कमिश्नर नाराज

सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग ठीक न होने से पुलिस कमिश्नर नाराज

रात 12 से सुबह 6 तक प्रभावी गश्त करने के निर्देश, आपराधिक तंत्र को ध्वस्त करने को कहा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (सीपी) ने बुधवार देर शाम अपने कैंप कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध, कानून व्यवस्था की स्थिति, डॉयल 112, सीएम डैशबोर्ड व लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सी.एम. डैसबोर्ड में जनपद वाराणसी को इस माह 24वीं रैंक मिलने पर नाराजगी जताई. साथ ही अगले माह टॉप-10 में स्थान बनाने को कहा है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गंभीर आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध एन.एस.ए., गैंगेस्टर, गुण्डा सहित सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही हो, इसकी मॉनिटरिंग डीसीपी स्तर से की जाए. उन्होंने कहा कि माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए पूरे आपराधिक तंत्र को ध्वस्त करें. उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व कुर्की की कार्यवाही कर लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण किया जाये. रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक गश्त में लापरवाही न हो. प्रत्येक जोन में एक राजपत्रित अधिकारी प्रत्येक दिवस रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को चेक करेंगे.

पुलिस कमिश्नर ने यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं सुगम बनाए जाने को प्राथमिकता पर रखने को कहा. उन्होंने कहा सुगम यातायात में बाधक अतिक्रमण व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सतत अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए.महाकुम्भ-2025 पर आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को सुगम यातायात व सुरक्षा के दृष्टिगत न हो कोई दिक्कत, कार्ययोजना बनाकर समय से क्रियान्वयन किया जाये.इनकी रही मौजूदगी बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ० के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment