Movie prime
Ad

असलहे के बल पर ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले दो अरेस्ट, फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश…

Ad

 
असलहे के बल पर ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले दो अरेस्ट, फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश…
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर से ट्रक लेकर मिर्जापुर गिट्टी लाने जा रहे ड्राइवर भुड़की, देवगांव (आजमगढ़) निवासी जय सिंह यादव से असलहे के बल पर टेंगडा मोड़ के पास ₹55 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपियों को रामनगर पुलिस ने अरेस्ट किया है. जबकि पांच नामजद सहित 1 अज्ञात बदमाश की पुलिस को तलाश है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है. घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने अपने कार्यालय में किया.

Ad
Ad
Ad

एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष उर्फ गोलू यादव निवासी जाल्हूपुर (चौबेपुर) और विकास यादव निवासी बरियासनपुर (चौबेपुर) वाराणसी के रुप में हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों हर्ष और विकास ने पूछताछ में बताया कि उनका 7-8 लोगों का एक ग्रुप है. जो 28 मई की रात एक ट्रक जो मिर्जापुर की तरफ जा रहा था कि जैसे ही टेंगरा मोड़ के पास धीरे हुआ कि लोग ट्रक को रोककर ट्रक पर चढ़ गये और तमंचा दिखाकर पैसा छीन लिये थे. पुलिस ने विकास के पास से वह तमंचा भी बरामद कर लिया है. हर्ष के पास पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व डकैती का बचा ₹ 3220 नगद बरामद किया है. जबकि विकास यादव के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व डकैती का बचा ₹3660 रूपये बरामद किया है.

Ad

पुलिस को इनकी है तलाश

एडीसीपी ने बताया कि इस घटना में जो फरार है उनमें चन्दन निवासी बरियासनपुर (चौबेपुर),  हंटर उर्फ हर्ष तिवारी निवासी बभनपुरा (चौबेपुर), विशाल यादव उर्फ अलगू निवासी मढ़नी शंकरपुर (चौबेपुर), जग्गू यादव निवासी उरावा (चौबेपुर), सौरभ यादव निवासी उरावा (चौबेपुर) के अलावा 1 अज्ञात की तलाश है. बताया कि इनकी अरेस्टिंग के लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही है.

Ad

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भीटी जय प्रकाश सिंह, दरोगा अमित कुमार त्रिपाठी, दरोगा रामवृक्ष, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार पाल, रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल, कांस्टेबल गौरव भारती थाना रामनगर, कांस्टेबल विष्णु प्रताप सिंह शामिल है.

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB