Home वाराणसी काशीवासियों के सामने पीएम ने उठाया यह एक सवाल, विपक्षी दलों पर भी किया तीखा प्रहा

काशीवासियों के सामने पीएम ने उठाया यह एक सवाल, विपक्षी दलों पर भी किया तीखा प्रहा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशीवासियों को आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय समर्पित करने के बाद पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम से 6,700 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी… ऐसे दलों के लिए बनारस का विकास न पहले प्राथमिकता में था, न भविष्य में कभी होगा. इन दलों ने विकास में भी भेदभाव किया, जबकि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलती है.

पीएम ने कहा, पहले काशी को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था. इसलिए आज मैं हर काशीवासी के सामने एक सवाल उठा रहा हूं- आखिर वो कौन-सी मानसिकता है जिसके चलते पहले काशी को विकास से वंचित रखा गया. 10 साल पहले की स्थिति याद कीजिए… बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था. इसका जवाब है- परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति.

पीएम ने कहा, आज भारत के सामने परिवारवादी राजनीति का बहुत बड़ा खतरा है. ये परिवारवादी सबसे ज्यादा नुकसान देश के युवाओं को करते हैं. ये कभी भी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते, इसलिए, मैंने लालकिले से एक आह्वान किया है- मैं देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाऊंगा, जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. पीएम ने कहा, ये भारत की राजनीति की दिशा बदलने वाला अभियान है. ये भ्रष्टाचार और परिवारवादी मानसिकता को मिटाने वाला अभियान है.

पीएम ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 10 साल पहले सरकार के लाखों करोड़ों के घोटला की चर्चा होती थी आज सिर्फ सवा सौव दिन में ही 15 लाख करोड़ के काम होने की चर्चा घर-घर में हो रही. ये वही बदलाव है जो देश चाहता है, जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, उनके विकास पर खर्च हो ये हमारी  प्राथमिकता है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment