वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक (पीसीएस प्री) की परीक्षा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में रविवार सुबह 9:30 बजे से शुरु हो गई है. जनपद वाराणसी में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए मजिस्ट्रेटों और केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए गए है.
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. पुरुष और महिला दोनों का बारीकी से जांच की जा रही है. कलावा से लेकर अंगूठी और चेन तक उतरवाया गया. लेट होने पर कई कैंडिडेट्स को प्रवेश नहीं दिया गया. जोन के डीसीपी खुद लगातार केंद्रों का चक्रमण कर रहे है. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को लापरवाही न बरतने की हिदायत दी. परीक्षा के दौरान खुफिया विभाग भी अलर्ट है.
इसके पहले शनिवार को आयोग द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने परीक्षा दौरान आने वाली समस्याओं तथा बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने परीक्षा दौरान सील बुकलेट के खोलने से लेकर वितरण सहित एब्सेंट कैंडिडेट के संबंध में, वेरिफिकेशन सीट भरने की प्रक्रिया, वीडियो रिकॉर्डिंग सहित अन्य सभी जानकारी देते हुए पेपर शीट पोस्ट करने तक की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समस्त सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे.