वाराणसी, भदैनी मिरर। केंद्रीय कारागार वाराणसी में शुक्रवार से रेडियो एफएम परवाज की शुरुआत की गई. इसका शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा, जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आरके मिश्रा ने किया. इस मौके पर इंडिया विजन फाऊंडेशन संस्था के निदेशक मोनिका, जेलर सूबेदार यादव समेत अन्य जेल अधिकारी मौजूद थे.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad7.jpg)
जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रातः काल भजन से रेडियो एफएम परवाज की शुरुआत की जाएगी, जो की क्रमशः दिन भर भक्ति में संगीत के साथसाथ-साथ योग और फरमाइशी गीत के साथ समाप्त होगी. बताया कि जेल की बंदी दुनिया से कटे होते हैं इसलिए उनको अपने अंदर आत्मग्लानि प्रतीत होती है और कई बंदी तो अवसाद में चले जाते हैं. ऐसे में उनकी इस अवसाद को दूर करने के लिए एक छोटी सी पहल की गई है. जिससे कि यह संगीत के माध्यम से अपनी दिनचर्या की शुरुआत करें और संगीत से ही शाम की दिनचर्या को समाप्त करें. इससे उनके अंदर के अवसाद को खत्म करने की मदद मिलेगी वहीं पर योग और अन्य ज्ञानवर्धक चीजों की जानकारी प्रदान करके उनके मनोबल को भी बढ़ाया जा सकेगा.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
जेल अधीक्षक ने बताया कि यह रेडियो चैनल जेल परिसर में बंदियों के लिए प्रसारित किया जाएगा इसमें गीत संगीत के अलावा प्रेरक कहानियां भी होगी. इसके अलावा तीन बंदी भी बतौर आरजे के रूप में बंदियों का मनोरंजन करेंगे. इस रेडियो सेवा की शुरुआत करने वाली इंडिया विजन फाउंडेशन की निदेशक मोनिका ने बताया कि पूर्वांचल में प्रथम बार वाराणसी सेंट्रल जेल में सेवा की शुरुआत की गई है जिसमें शुरुआत में रिकॉर्डेड संगीत के माध्यम से कैदियों का मनोरंजन किया जाएगा. तत्पश्चात इसको बढ़ाते हुए जो कैदी गायन में दक्ष होंगे उनको भी इसमें अपनी गायन प्रतिभा को सामने लाने का मौका दिया जाएगा. यह संचालन की संपूर्ण व्यवस्था जेल प्रशासन की होगी, तकनीकी सहायता उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/bhadainimirror.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)