Home वाराणसी पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी ने छोटी बहन से बताया खतरा, बोलीं- हम समझौते के लिए तैयार

पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी ने छोटी बहन से बताया खतरा, बोलीं- हम समझौते के लिए तैयार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। विख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के घर की लड़ाई सार्वजनिक हो चुकी है. पंडित छन्नूलाल मिश्र की तीसरी बेटी ममता मिश्रा वाजपेयी ने गुरुवार को कैंट स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की. उन्होंने छोटी बहन नम्रता मिश्रा से अपना और अपने पति को खतरा बताया. आरोप लगाया कि नम्रता मिश्रा उन्हें पिता जी से मिलने नहीं देती. छोटी बहन पर लगातार झूठा मुकदमा कर परेशान करने का भी आरोप लगाया.

Ad Image
Ad Image

प्रेसवार्ता में ममता मिश्रा वाजपेयी ने कहा कि महमूरगंज के जिस फ्लैट को पिता जी ने मेरे और मेरी बड़ी बहन संगीता के बेटे आदित्य मिश्रा के नाम वसीयतनामा किया था, उस फ्लैट को नम्रता मिश्रा ने मेरे और मेरे भाई का झूठा हस्ताक्षर कर अपने नाम करवा लिया है. हाइकोर्ट ने दोनों बहनों के मामलों में समझौता करने को कहा है. ममता ने कहा कि हम समझौता करने को तैयार है, बस नम्रता आकर माफी मांग लें.

Ad Image
Ad Image

ममता ने यह भी बताया कि पिछले साल जुलाई में नम्रता मेरे व मेरे पति पर सत्र न्यायालय में पांच लाख रुपये उधार लेने व 15 लाख की घोखाधड़ी का आरोप लगाकर केस किया है. जो बिल्कुल निराधार है. पिछले दो साल से मुझे पिताजी से नहीं मिलने देती है.
वहीं, पूरे मामले में नम्रता मिश्रा का कहना है कि पिता जी को किसी ने बंधक नहीं बनाया है. वह आकर मिल सकती हैं. परिवार के सभी लोग मिल रहे हैं. हाईकोर्ट में हमने खुद ही समझौते के लिए आवेदन किया है. समझौते की तारीख पर वह खुद नहीं पहुंचतीं.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment