Home वाराणसी अतिक्रमण और जाम को लेकर बेपरवाह चौकी प्रभारियों का पुलिस कमिश्नर स्तर से होगा निलंबन

अतिक्रमण और जाम को लेकर बेपरवाह चौकी प्रभारियों का पुलिस कमिश्नर स्तर से होगा निलंबन

मोडिफाइड साइलेंसर और स्टंट करने वालों के वाहन होगी सीज

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जाम और अतिक्रमण को लेकर गंभीरतापूर्वक ध्यान न देने पर आदमपुर, कैंट, कोतवाली और रोहनिया के थानेदारों को गुरुवार शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण हटाने में रूचि न लेने वाले चौकी प्रभारियों का सीपी स्तर से निलम्बन होगा. यह भी साफ किया कि अभी ट्रैफिक सुधारने में मात्र 25 प्रतिशत कार्य हुआ है, 75 प्रतिशत और सुधार की आवश्यकता है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सड़क आमजनमानस के आवागमन हेतु है, सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल, मलवा, वाहनों की पार्किंग, दुकान लगाने अथवा किसी के अनाधिकृत कब्जे आदि के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़कों से अतिक्रमण हटाये जाने में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए. इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धर्म स्थलों व गीत-संगीत के कार्यकर्मों में तय मानकों से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डीजे न बजे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टंट करने, तेज रफ्तार, बिना नम्बर, मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की जाए. बिना नम्बर के वाहन चलाने वालों को प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही छोड़ा जाए. ठण्ड के मौसम में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आउटर व नए बसे कॉलोनियों में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए. चोरी व नकबजनी के अपराध में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखें. प्रत्येक जोन में एक एसीपी रात्रि कालीन गश्त करेंगें.

गश्त के दौरान रात्रिकालीन पीकेट व गश्त ड्यूटी की चेकिंग करेंगें. सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी सीयूजी फोन पर आने वाली कॉलों को शतप्रतिशत अटेंड करें।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment