Home वाराणसी वाराणसी: डांडिया नाइट कार्यक्रम में लॉन में क्षमता से अधिक आयोजकों ने जुटाए भीड़, शुरु होने से पहले ही पुलिस ने करवाया बंद

वाराणसी: डांडिया नाइट कार्यक्रम में लॉन में क्षमता से अधिक आयोजकों ने जुटाए भीड़, शुरु होने से पहले ही पुलिस ने करवाया बंद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा के फातमान रोड स्थित बंजारा लाइन में भी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने डांडिया नाइट के लिए परमिशन में निर्धारित संख्या से कही बहुत ज्यादा पास बांट दिए. स्थिति यह हुई है रविवार को फातमान रोड जाम होने लगा, सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सिगरा ने लॉन की स्थिति देखी तो दंग रह गए और इवेंट शुरु होने से पहले ही पुलिस ने बंद करवा दिया. शनिवार को लंका पुलिस ने भी सीर क्षेत्र के एक लॉन में अत्यधिक भीड़ के कारण डांडिया नाइट कार्यक्रम को बंद करवाया था.

लॉन में जुटे हजारों लोगों का आरोप था कि आयोजकों ने ₹300 में पास बेचे. सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचार किया गया. अत्यधिक भीड़ के कारण कार्यक्रम शुरू ही नही हुआ. पुलिस के हिदायत के बाद डांडिया खेलने पहुंची महिलाएं आयोजकों को कोसती हुई लॉन से बाहर निकली. आखिर सवाल यह है कि आखिर उन लोगों का क्या दोष जिन्होंने पैसे खर्च कर आयोजन स्थल पर पहुंचे? क्या आयोजकों को निर्धारित पास नहीं बेचने चाहिए थे?

इंस्पेक्टर सिगरा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आयोजन को बंद करवाया गया है. आयोजक ने लॉन की क्षमता से अधिक लोगों को इकट्ठा कर लिया था. फिलहाल सभी लोगों को वापस कर दिया गया है. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment