वाराणसी। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते रहते है। अभी ठगी के नया मामला सामने आया है, जिसमें फ्लिपकार्ट से आयुर्वेदिक औषधि का पेड़ मंगवाने के बाद वापस करने की प्रोसेस में एक युवक साइबर ठगों का शिकार बन गया।
शिवपुर के निवासी संजय दत्ता ने आयुर्वेदिक औषधि का पेड़ 220 रुपये में खरीदा था, लेकिन जब वह डैमेज हो गया, तो संजय ने उसे वापस कर दिया। हालांकि, पैसे की वापसी नहीं हुई।
संजय दत्ता ने बताया कि उसने फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजने की बात कही और कहा कि लिंक को ओपन करने पर वापस किया गया सामान का पैसा उसके अकाउंट में वापस हो जाएगा। जब संजय ने लिंक को ओपन किया, तो उसके बैंक अकाउंट से दो ट्रांजैक्शन्स में कुल 78,227 रुपये कट गए।
पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी और शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नितेश कुमार यादव के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।