Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ भगदड़ पर विपक्षी नेताओं ने जताया शोक : योगी सरकार पर उठाए सवाल, किसी ने की एयर एंबुलेंस की मांग तो किसी ने की यह अपील…

महाकुंभ भगदड़ पर विपक्षी नेताओं ने जताया शोक : योगी सरकार पर उठाए सवाल, किसी ने की एयर एंबुलेंस की मांग तो किसी ने की यह अपील…

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान आज मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ा हादसा हुआ। जहां श्रद्धालु पवित्र स्नान में शामिल हो रहे थे, वहीं तड़के भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ की जान चली गई। इस हादसे के बाद राजनीतिक नेता योगी सरकार पर हमलावर हो गए और घटना की गंभीरता पर सवाल उठाए।

Ad Image
Ad Image

राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने सरकार से अपील की कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा इंतजामों को और बेहतर किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में कई और महास्नान होने हैं, और सरकार को व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है।”

Ad Image

अखिलेश यादव ने मांगी राहत और सहायता

Ad Image

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दुखद हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से मांग की कि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को एयर एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जाए। साथ ही, उन्होंने बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने की व्यवस्था की अपील भी की।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मायावती और प्रियंका गांधी ने भी व्यक्त की चिंता

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी इस घटना को दुखद बताया और दिवंगत श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कुदरत से पीड़ितों को इस दर्द को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Ad Image
Ad Image

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए और प्रशासन से अपील की कि वे घायलों को जल्द से जल्द इलाज प्रदान करें।

Ad Image

सुरक्षा इंतजामों पर सवाल

कुंभ क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालु पहले भी सुरक्षा और अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत कर चुके थे, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। नेताओं ने सरकार से अपील की कि इस हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

Social Share

You may also like

Leave a Comment