Home वाराणसी गिरजाघर से गोदौलिया की बंद लेन थोड़ी देर बाद ई खुली, काशी चाट भंडार के सामने हर शाम होती थी भारी भीड़

गिरजाघर से गोदौलिया की बंद लेन थोड़ी देर बाद ई खुली, काशी चाट भंडार के सामने हर शाम होती थी भारी भीड़

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह के चलते काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है. क्राउड़ मैनेजमेंट करना इस समय चुनौती भरा है . ऐसे में पुलिस ने गिरजाघर से गोदौलिया जाने वाले बाईं लेन को बंद कर दिया. इसी लेन में वाराणसी की प्रसिद्ध काशी चाट भंडार की दुकान भी है. लगातार मना करने के बाबजूद शाम होते ही प्रसिद्ध काशी चाट भंडार पर ग्राहकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस चनप्पा से लगातार जिलाधिकारी ने ग्राहकों को इकट्ठा कर भीड़ जमा न करने की हिदायत दी थी, लेकिन दुकानदार मानने को तैयार ही न था. वहीं, थोड़ी देर बाद ही जनता की भीड़ को देखते हुए बंद लेन को भी चालू कर दिया गया है।

Ad Image
Ad Image

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गिरजाघर से गोदौलिया जाने वाली एक लेन बन्द कर दिया. एक ही लेन से यातायात का संचालन शुरु किया. नो व्हीकल जोन में तब्दील क्षेत्र में पुलिस ने मजबूत बैरिकेड भी किया है. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती भी की गई है.

Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्र में लगातार पुलिस के अफसर चक्रमण कर रहे है. भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे है. पुलिसकर्मी भीड़ को लगातार चला रहे है. भीड़ नियंत्रण का ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment