Home महाकुंभ-2025 मौनी अमावस्या पर वाराणसी में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने की नौ कॉलेजों में ठहरने की व्यवस्था

मौनी अमावस्या पर वाराणसी में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने की नौ कॉलेजों में ठहरने की व्यवस्था

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है। महाकुंभ की तीर्थयात्रा का प्रभाव भी वाराणसी में देखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर के नौ कॉलेजों को अस्थायी होल्डिंग एरिया में तब्दील कर श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की है, ताकि ठंड के मौसम में किसी को कोई परेशानी न हो।

Ad Image
Ad Image

इन स्कूलों में ठहरने की सुविधा उपलब्ध

एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वंदना श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि *सनातन धर्म इंटर कॉलेज, राजकीय क्वींस कॉलेज, जूनियर हाईस्कूल कबीरचौरा, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, मछोदरी स्मार्ट स्कूल, राजघाट प्राथमिक विद्यालय, डालिम्स लहुराबीर, **सनबीम स्कूल दुर्गाकुंड और आर्य महिला महाविद्यालय को अस्थायी होल्डिंग क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है।

Ad Image

आवश्यक सुविधाएं

Ad Image

इन होल्डिंग क्षेत्रों में बिस्तर, कंबल और अन्य आवश्यक सामान की व्यवस्था की गई है। दरअसल, वाराणसी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह से भर चुकी हैं। प्रशासन ने यह कदम श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए उठाया है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

स्कूकूल बंद, ऑनलाइन कक्षाओं के निर्देश

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने 5 फरवरी तक वाराणसी के शहरी इलाकों के स्कूलों को बंद रखने और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश भी जारी किया है।

Ad Image
Ad Image

प्रशासन की यह पहल भीड़ को व्यवस्थित करने और श्रद्धालुओं को सुरक्षित अनुभव देने के उद्देश्य से की गई है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment