Home वाराणसी झारखंड से वाराणसी आए घुमंतू 3 मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के आईफोन समेत 7 मोबाइल फोन बरामद

झारखंड से वाराणसी आए घुमंतू 3 मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के आईफोन समेत 7 मोबाइल फोन बरामद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। झारखंड से आकर वाराणसी में मोबाइल चोरी की फिराक में लगे 3 घुमंतू चोरों को चेतगंज पुलिस ने अरेस्ट किया है. तीनों के पास से पुलिस को आईफोन समेत महंगे 7 मोबाइल मिले है. तीनों में एक नाबालिग है. पुलिस ने सबका न्यायालय चालान कर दिया.

एसीपी चेतगंज ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चेतगंज, नाटी इमली चौकी प्रभारी शुभेन्दु दीक्षित और दरोगा अभिषेक कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्य राज्यों से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग आए है. पुलिस ने तीनों को नमो घाट थाना आदमपुर से अरेस्ट किया. उनके पास से आईफोन समेत 7 मोबाइल फोन बरामद किए है. तीनों झारखंड के रहने वाले है. उनकी पहचान योगेन्द्र यादव निवासी नया बाजार (राजमहल) साहिबगंज, लाल साहब यादव निवासी ग्राम नया बाजार (राजमहल) साहिबगंज और तीसरा 15 वर्षीय नाबालिग है.

पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह ट्रेन पकड़कर बड़े शहरों मे आते हैं और सस्ता कोई होटल में रूम लेकर रूक जाते हैं. भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाकर लोगों का मोबाइल चोरी करते हैं और जब काफी मात्रा में मोबाइल चोरी कर लेते हैं तो फिर ट्रेन पकड़कर अपने राज्य चले जाते. जहां इन चोरी के मोबाइल को आने- जाने वाले लोंगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं. पुलिस तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. गिरफ्तारी में प्रशिक्षु दरोगा राहुल बरनवाल, कांस्टेबल किशन गौड़ की भी भूमिका रही.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment