Home वाराणसी काशी जोन में 10 दरोगाओं को नई तैनाती: चार दरोगाओं से चौकी का प्रभार हटा, 5 चौकी को मिले नए प्रभारी

काशी जोन में 10 दरोगाओं को नई तैनाती: चार दरोगाओं से चौकी का प्रभार हटा, 5 चौकी को मिले नए प्रभारी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने जोन के दस दरोगाओं को नई तैनाती दी है. उन्होंने पांच पुलिस चौकी को नया प्रभारी बनाया है. चार चौकी प्रभारी रहे दरोगाओं को थाने से अटैच कर दिया है. चौकी प्रभारी मदनपुरा (दशाश्वमेघ) रहे दरोगा अजितेश चौधरी को थाना लक्सा से अटैच कर दिया है. चौकी प्रभारी पियरी (चौक) से दरोगा प्रकाश सिंह चौहान को चौकी प्रभारी मदनपुरा (दशाश्वमेघ) बनाया गया है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी जोन ने हल्का प्रभारी सामनेघाट (लंका) विवेक शुक्ला को चौकी प्रभारी पियरी (चौक) भेजा है. थाना रामनगर पर अटैच दरोगा मनीष कुमार को हल्का प्रभारी सामनेघाट (लंका) बनाया है. चौकी प्रभारी बीएचयू (लंका) शिवाकर मिश्र को थाना चितईपुर बनाया है. थाना चौक पर अटैच दरोगा सौरभ कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी बीएचयू (लंका) बनाया है.

Ad Image
Ad Image

चौकी प्रभारी अमियामंडी (कोतवाली) देवेंद्र गुप्ता को थाना रामनगर से अटैच किया है. थाना कोतवाली पर अटैच दरोगा पियूष कुमार को चौकी प्रभारी अमियामंडी (कोतवाली) बनाया है. चौकी प्रभारी रेवड़ीतालाब (भेलूपुर) आदित्य मिश्र को थाना लंका से अटैच कर दिया है. थाना भेलूपुर पर तैनात शैलेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब (भेलूपुर) बनाया है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment