Home राष्ट्रीय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : राहुल-प्रियंका ने जताया शोक, सरकार पर साधा निशाना, आतिशी ने की पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : राहुल-प्रियंका ने जताया शोक, सरकार पर साधा निशाना, आतिशी ने की पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए भगदड़ हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और बीएसपी प्रमुख मायावती सहित कई नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए।

Ad Image
Ad Image

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु और कई के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Ad Image
Ad Image

उन्होंने रेलवे और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह घटना रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए उचित प्रबंध किए जाने चाहिए थे। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लापरवाही के कारण कोई अपनी जान न गंवाए।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

प्रियंका गांधी ने जताया शोक

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Ad Image
Ad Image

बीएसपी प्रमुख मायावती का बयान

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने हादसे को लेकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़ के बीच, रेलवे की लापरवाही के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत और कई घायल हो गए। यह बेहद दुखद घटना है। सरकार दोषियों पर कार्रवाई करे और पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान करे।”

Ad Image

दिल्ली पुलिस और रेलवे का बयान

इस घटना पर डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा, भगदड़ के पीछे की वजह की जांच रेलवे करेगा। भीड़ के आंकलन के लिए तैयारी थी, लेकिन दो ट्रेनों के लेट होने और अधिक यात्रियों के इकट्ठा हो जाने से यह स्थिति बनी।”

आतिशी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में घायल यात्रियों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, “महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हृदय विदारक है। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं।”

Social Share

You may also like

Leave a Comment