Movie prime
Ad

YouTube पर 21 जुलाई से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर, जानें क्या है बंद होने की वजह

Ad

 
YouTube
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

अगर आप हर दिन YouTube का ट्रेंडिंग सेक्शन खंगालते हैं, तो अब आपको झटका लग सकता है। YouTube ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह 21 जुलाई 2025 से अपने 'Trending Page' को स्थायी रूप से बंद कर रहा है। यह फीचर 2015 में शुरू किया गया था, जहां यूज़र्स को सबसे अधिक वायरल हो रहे वीडियो एक जगह दिखते थे।

Ad
Ad

यूज़र आदतों में बदलाव बना कारण


YouTube के अनुसार, हाल के वर्षों में ट्रेंडिंग पेज पर यूज़र ट्रैफिक में भारी गिरावट आई है। अब लोग वायरल वीडियो तक पहुंचने के लिए Shorts, सर्च सजेशंस, कम्युनिटी पोस्ट और वीडियो के कमेंट सेक्शन का सहारा ज्यादा लेने लगे हैं। इस बदलते यूज़र बिहेवियर के चलते ट्रेंडिंग पेज की प्रासंगिकता धीरे-धीरे कम हो गई।

Ad
Ad

अब कहां मिलेगा ट्रेंडिंग कंटेंट?

YouTube ने बताया कि अब यूज़र्स YouTube Charts के ज़रिए ट्रेंडिंग वीडियो देख सकेंगे। फिलहाल ये चार्ट्स सिर्फ YouTube Music में उपलब्ध हैं, जहां टॉप म्यूजिक वीडियो, लोकप्रिय ट्रेलर्स और पॉडकास्ट्स जैसी कैटेगरी शामिल हैं। भविष्य में YouTube का प्लान है कि इन चार्ट्स में एंटरटेनमेंट और व्लॉग्स जैसी कैटेगरीज को भी जोड़ा जाए।

Ad

life line hospital new

गेमिंग लवर्स के लिए अलग विकल्प

गेमिंग कंटेंट पसंद करने वाले यूज़र अब भी Gaming Explore Page के ज़रिए ट्रेंडिंग गेमिंग वीडियो तक पहुंच सकेंगे।

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नया टूल

ट्रेंडिंग पेज का इस्तेमाल कई यूट्यूब क्रिएटर्स यह जानने के लिए करते थे कि इस समय क्या पॉपुलर है और उन्हें किस पर वीडियो बनाना चाहिए। अब YouTube ने उनके लिए एक और समाधान निकाला है।
YouTube Studio में मौजूद 'Inspiration' टैब के ज़रिए अब क्रिएटर्स को पर्सनलाइज्ड कंटेंट आइडियाज मिलेंगे, जो उन्हें नए ट्रेंड्स समझने और अगला कंटेंट प्लान करने में मदद करेगा।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB