

ध्वस्त कर देंगे... पुरी में जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, दीवार पर लिखी चेतावनी से मचा हड़कंप


ओडिशा के पुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मशहूर जगन्नाथ मंदिर को लेकर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को मंदिर के पास स्थित एक छोटे मंदिर की दीवार पर उड़िया भाषा में चेतावनी लिखी मिली, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी जगन्नाथ मंदिर को ध्वस्त कर देंगे।



यह चेतावनी बाली साही इलाके के मां बूढ़ी ठकुराणी मंदिर की दीवार पर लिखी गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, संदेश में कई फोन नंबर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी दर्ज था। इसमें लिखा था- “आतंकवादी श्रीमंदिर को नष्ट कर देंगे। मुझे फोन करो, नहीं तो विनाश होगा।”


पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि कुछ सुराग मिले हैं और इस हरकत के पीछे मौजूद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
जांच में क्या पता चला

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि धमकी मंगलवार रात को लिखी गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा गार्ड और कैमरे पहले से मौजूद हैं, लेकिन अब अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट पर भी सघन चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।

