Movie prime
Ad

कौन हैं अवीवा बेग? प्रियंका गांधी के बेटे रायहान वाड्रा की मंगेतर, जानिए शिक्षा, करियर और परिवार के बारे में

7 साल के रिश्ते के बाद रायहान वाड्रा ने अवीवा बेग से की सगाई, दिल्ली में रहता है अवीवा का परिवार

Ad

 
rehan badra
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है। दोनों पिछले सात वर्षों से रिलेशनशिप में थे। सूत्रों के मुताबिक, यह सगाई दोनों परिवारों की मौजूदगी में हुई, और परिवार की सहमति के बाद जल्द ही एक भव्य समारोह आयोजित किया जा सकता है।

Ad
Ad
Ad

 

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और फोटोग्राफी, इंटीरियर डिजाइन व मीडिया प्रोडक्शन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और कम्युनिकेशन की पढ़ाई की।

Ad

अवीवा एक दिल्ली-आधारित फोटोग्राफर हैं और Atelier 11 नामक फोटोग्राफी स्टूडियो व प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर हैं, जो देशभर में एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करता है। उनकी फोटोग्राफी आम जिंदगी, सामाजिक मुद्दों और मानवीय भावनाओं को दर्शाती है।

Ad

कला और प्रदर्शनियां

अवीवा बेग का काम कई प्रतिष्ठित कला मंचों पर प्रदर्शित हो चुका है। उन्होंने:

  • You Cannot Miss This (Method Gallery, 2023)
  • India Art Fair – Young Collector Programme (2023)
  • The Illusory World (The Quorum Club, 2019)
  • India Design ID (2018)

  जैसी प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया है।

 

मीडिया और प्रोफेशनल अनुभव

अवीवा ने मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी काम किया है। वह:

  • PlusRymn में फ्रीलांस प्रोड्यूसर
  • PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर
  • Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न
  • I-Parliament के The Journal की एडिटर-इन-चीफ

  रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने Verve Magazine India और Creative IMAGE Magazine में भी इंटर्नशिप की है।

परिवारिक पृष्ठभूमि

अवीवा बेग के पिता इमरान बेग एक व्यवसायी हैं, जबकि उनकी मां नंदिता बेग पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। अवीवा भी अपनी मां की तरह इंटीरियर डिजाइनिंग में रुचि रखती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।

रेहान वाड्रा के बारे में

रेहान वाड्रा एक विजुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं। उन्होंने महज 10 साल की उम्र से फोटोग्राफी शुरू कर दी थी। उनका काम वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी तक फैला हुआ है।
2021 में उन्होंने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में Dark Perception नाम से अपनी पहली सोलो एग्जीबिशन आयोजित की थी। इस प्रदर्शनी में क्रिएटिव फ्रीडम और ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटोग्राफी को प्रमुखता दी गई थी। उन्हें फोटोग्राफी के लिए अपनी मां प्रियंका गांधी और अपने दादा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, से प्रेरणा मिली है।

सोशल मीडिया से मिला संकेत

हाल ही में अवीवा बेग ने रायहान वाड्रा के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी, जिसे बाद में उन्होंने अपने हाइलाइट्स में तीन हार्ट इमोजी के साथ सेव कर लिया। इसके बाद दोनों की सगाई की खबरों की पुष्टि हुई।

Ad