Waqf Bill Protest : वक्फ संशोधन के विरोध को लेकर बंगाल में बवाल, धीरेन्द्र शास्त्री बोले- हिंदू राष्ट्र...




दिल्ली, भदैनी मिरर। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंसक घटनाएं हुई है. हालात को देखते हुए सीआरपीएफ तक उतार दी गई है, वहीं, अब इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है. इन सबके बीच भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आंदोलन चला रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी सोमवार को भिवंडी (महाराष्ट्र) में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. कायरता के कारण हिंदू आज अपने- अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर है. आज यह बंगाल में हो रहा है, कल यह महाराष्ट्र में होगा, फिर मध्य प्रदेश में होगा. एक विशेष समुदाय के लोग राज्य सरकार के संरक्षण में हिंदुओं को डराने के लिए यह सब करते हैं,

यह निंदनीय है. एक बागेश्वर बाबा हिंदू राष्ट्र नहीं बना सकते इसके लिए हर घर में एक बागेश्वर बाबा की जरूरत है

