
27 अगस्त से वाराणसी से चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, हापुड़ स्टेशन पर भी होगा ठहराव
अयोध्या होकर जाएगी यह हाई स्पीड ट्रेन, रेलवे का बड़ा फैसला

Jul 24, 2025, 09:50 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए मेरठ से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब वाराणसी तक विस्तार देने का निर्णय लिया है। यह हाईस्पीड ट्रेन अब 27 अगस्त से लखनऊ के बाद अयोध्या होते हुए वाराणसी तक का सफर तय करेगी। साथ ही 27 जुलाई से हापुड़ रेलवे स्टेशन को भी इसका आधिकारिक स्टॉपेज मिल जाएगा। 

वाराणसी तक विस्तारित वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22489, जो अब तक मेरठ से लखनऊ तक चलती थी, 27 अगस्त से लखनऊ से आगे अयोध्या और वाराणसी तक जाएगी। यह विस्तार खासतौर पर उन यात्रियों के लिए राहत भरा है जो पूर्वांचल और पश्चिम यूपी को सीधा कनेक्शन चाहते थे।


रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 22489 जब वाराणसी से मेरठ सिटी के लिए लौटेगी, तो वह हापुड़ जंक्शन पर शाम 8:10 बजे पहुंचेगी और 8:12 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी।
इसी तरह वापसी की ट्रेन संख्या 22490, जो मेरठ सिटी से लखनऊ होते हुए वाराणसी जाएगी, वह सुबह 7:08 बजे हापुड़ जंक्शन पर रुकेगी और 7:10 बजे आगे रवाना हो जाएगी।


ट्रेन संख्या 22489 वाराणसी से चलकर हापुड़ रात्रि 8:10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से वाराणसी जाते समय सुबह 7:08 बजे हापुड़ पहुंचेगी।
हापुड़ में ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है।

