
Uttarkashi Cloud burst: बादल फटने से भारी तबाही, धराली गांव में चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने से खीरगंगा में अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, धराली बाजार पूरी तरह ध्वस्त, रेस्क्यू में जुटी आर्मी-एसडीआरएफ




उत्तरकाशी। उत्तराखंड में मानसून का कहर एक बार फिर जानलेवा बन गया है। उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में सोमवार रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। इससे खीरगंगा में अचानक बाढ़ आ गई और देखते ही देखते पूरा धराली बाजार पानी और मलबे में समा गया। प्रशासन ने पुष्टि की है कि इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है।


गांव की ओर बाढ़ का सैलाब आते ही चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पानी और मलबा कई होटलों और दुकानों में घुस गया, जिससे व्यापक आर्थिक नुकसान हुआ है। धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह तबाह हो चुका है और कई संरचनाएं जमींदोज हो गई हैं।


रेस्क्यू कार्य जोरों पर
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि राहत और बचाव के लिए आर्मी हर्षिल, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भटवाड़ी क्षेत्र में भेजी गई हैं।मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए भारत सरकार से दो एमआई हेलिकॉप्टर और एक चिनूक हेलिकॉप्टर की मांग भी की गई है, ताकि राहत कार्य में तेजी लाई जा सके।
बडकोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण करीब 18 बकरियां कुड गदेरे में बह गईं। गदेरा उफान पर आ गया, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

इस बीच, मौसम विभाग के निदेशक रोहित थपलियाल ने जानकारी दी कि 10 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं, विशेषकर पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
सड़कों पर भी आफत
लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर भी तबाही का मंजर देखने को मिला। स्यानाचट्टी के पास करीब 25 मीटर सड़क धंस गई है, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। दूसरी ओर पहाड़ियों से बोल्डर गिरने के कारण भी रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं। गंगोत्री हाईवे भी सुबह से दोपहर तक कई जगहों पर अवरुद्ध रहा।
सीएम धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में बादल फटने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।"

