Movie prime
Ad

कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर; सेना का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अखल देवसर इलाके में 72 घंटे से जारी सैन्य अभियान, लश्कर के हारिस नजीर समेत तीन आतंकियों का खात्मा; एक सैन्य अधिकारी घायल, हथियार व गोला-बारूद बरामद

Ad

 
Army
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का आज तीसरा दिन है। सैन्य अभियान में अब तक लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए हैं। शनिवार को दो आतंकियों का खात्मा हुआ था, जबकि रविवार को एक और आतंकी ढेर कर दिया गया।
मारे गए आतंकियों में हारिस नजीर पुलवामा के कच्चीपोरा का रहने वाला था और लश्कर का सी श्रेणी का आतंकी था। हारिस 24 जून 2023 को आतंकी बना था और बायसरन आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की 14 वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था। दूसरे आतंकी की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई थी।
Ad
Ad
ऑपरेशन का घटनाक्रम
शुक्रवार रात करीब 8 बजे सेना को सूचना मिली कि 4-5 आतंकी अखल के जंगलों में छिपे हैं। सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। शुरुआती मुठभेड़ में आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के भीतरी हिस्सों में भाग गए। इलाके की घेराबंदी के बाद रातभर रुक-रुककर फायरिंग होती रही।
Ad
Ad
शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, रविवार को तीसरा आतंकी भी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से एके राइफल, दो मैगजीन, हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। 
एक सप्ताह में तीसरी बड़ी मुठभेड़
28 जुलाई: ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास जंगल में 3 आतंकी मारे गए।
Ad
31 जुलाई: पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश में 2 आतंकी ढेर।
2-4 अगस्त: कुलगाम में 3 आतंकी मारे गए, ऑपरेशन जारी।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB