
चुनाव आयोग के नोटिस पर बोले राहुल गांधी, यह उनका डेटा है, मेरा नहीं मैं...


नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को चुनाव आयोग से मिले नोटिसों का हवाला देते हुए तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आयोग जिन आंकड़ों की बात कर रहा है, वे उसके अपने हैं, मेरे नहीं, जिन पर मैं साइन करके शपथपत्र कैसे दूं?



राहुल गांधी ने चुनौती देते हुए कहा, “इस डेटा को अपनी वेबसाइट पर डाल दीजिए, सब कुछ सामने आ जाएगा। यह मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है। यह गड़बड़ी सिर्फ बेंगलुरु तक सीमित नहीं, बल्कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में हुई है।”
संसद के बाहर राहुल गांधी का बयान
हिरासत से रिहा होने के बाद संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आज भारत के लोकतंत्र की स्थिति देखिए, 300 सांसद केवल एक दस्तावेज सौंपने चुनाव आयोग जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया। उन्हें डर है कि अगर हम वहां पहुंचे तो उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी।”


उन्होंने कहा, “यह लड़ाई अब सिर्फ राजनीति की नहीं, बल्कि संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा की है। कर्नाटक में हमने साबित किया कि ‘मल्टीपल मैन, मल्टीपल वोट’ हुआ था। पूरा विपक्ष इसके खिलाफ खड़ा है और अब चुनाव आयोग के लिए इसे छुपाना मुश्किल होगा।”

इंडिया गठबंधन को जताया आभार
राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी सांसदों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने वोट चोरी के खिलाफ इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “यह लड़ाई अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए है, और हम सब मिलकर इसे जीतेंगे।”

