Movie prime
Ad

अहमदाबाद हादसे की रिपोर्ट पर आया Air India के CEO का रिएक्शन, कहा- विमान में नहीं थी कोई तकनीकी गड़बड़ी, जांच...

Ad

 
Plane Crash
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Air India Plane Crash : एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 के हालिया हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट पर एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

विल्सन ने साफ तौर पर कहा है कि शुरुआती जांच में विमान या उसके इंजन में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी या मेंटेनेंस से जुड़ी कमी नहीं पाई गई है। उन्होंने बताया कि उड़ान से पहले सभी आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव कार्य नियमानुसार पूरे किए गए थे।

पायलट फिट और टेकऑफ सामान्य

सीईओ के मुताबिक, उड़ान से पहले दोनों पायलटों ने ब्रेथ एनालाइजर (अल्कोहल टेस्ट) पास किया और उनकी मेडिकल स्थिति पूरी तरह सामान्य थी। टेकऑफ के दौरान किसी भी असामान्यता की पुष्टि नहीं हुई है। ईंधन की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप थी।

Ad
Ad

सभी बोइंग 787 विमानों की हो चुकी है जांच

विल्सन ने यह भी जानकारी दी कि DGCA की निगरानी में एयर इंडिया के सभी Boeing 787 विमानों की व्यापक जांच करवाई गई है और सभी को उड़ान के लिए सुरक्षित पाया गया है।

life line hospital new

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह रिपोर्ट केवल प्रारंभिक है, और अब तक न तो किसी ठोस कारण का खुलासा हुआ है और न ही कोई सिफारिश की गई है। इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी जांच के पूरा होने का इंतजार करना चाहिए।

Ad
Ad

AAIB रिपोर्ट में क्या सामने आया?

प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लाइट AI171 ने तय प्रोटोकॉल के अनुसार टेकऑफ किया और आवश्यक ऊंचाई तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद अचानक दोनों इंजन के फ्यूल कटऑफ स्विच "RUN" से "CUTOFF" हो गए, जिससे ईंधन की सप्लाई बंद हो गई और इंजन रुक गए। परिणामस्वरूप विमान हवा में नहीं टिक पाया और हादसे का शिकार हो गया।

Ad

कर्मचारियों से की संयम बरतने की अपील

सीईओ विल्सन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वो जल्दबाजी में किसी नतीजे पर न पहुंचे, क्योंकि जांच अभी जारी है और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जाना चाहिए।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB