Movie prime
Ad

Coal India की अनुषंगी BCCL का IPO 9 जनवरी से खुलेगा, 2026 का पहला मेनबोर्ड इश्यू

ऑफर फॉर सेल के जरिए आएगा आईपीओ, 16 जनवरी को BSE और NSE पर होगी लिस्टिंग
 

Ad

 
Coal
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी Coal India Limited की अनुषंगी इकाई Bharat Coking Coal Limited (BCCL) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर दिया है। यह IPO 9 जनवरी 2026 से खुलेगा और यह नए साल 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ होगा।

Ad
Ad
Ad

पूरी तरह Offer For Sale होगा IPO

RHP के अनुसार, BCCL का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा। इसमें प्रमोटर Coal India द्वारा कुल 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।
इस IPO में कोई फ्रेश इश्यू नहीं है, इसलिए इससे मिलने वाली पूरी राशि सीधे प्रमोटर Coal India को प्राप्त होगी।

Ad

IPO से जुड़ी अहम तारीखें

  • एंकर बुक ओपन: 8 जनवरी 2026
  • IPO ओपन: 9 जनवरी 2026
  • IPO क्लोज: 13 जनवरी 2026
  • शेयर अलॉटमेंट: 14 जनवरी 2026
  • लिस्टिंग: 16 जनवरी 2026
  • स्टॉक एक्सचेंज: BSE और NSE

Coal India की 100% हिस्सेदारी

Bharat Coking Coal Limited में Coal India की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Coal India इस कंपनी की एकमात्र प्रमोटर है।
BCCL देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है, जो स्टील उद्योग के लिए आवश्यक कोकिंग कोल का प्रमुख स्रोत मानी जाती है।

Ad

IPO लाने का उद्देश्य

RHP में कंपनी ने स्पष्ट किया है कि- “IPO का उद्देश्य केवल ऑफर फॉर सेल को पूरा करना और कंपनी के इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कर उससे जुड़े लाभ प्राप्त करना है।”

निवेशकों की नजरें टिकीं

BCCL का IPO ऐसे समय आ रहा है जब सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, Coal India की मजबूत बैकिंग और BCCL की कोर इंडस्ट्री में अहम भूमिका इस इश्यू को खास बनाती है।
 

Ad